बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर सबको चौंकाया

लखनऊ, बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर सबको चौंकाया!!
बिल्डर संजय सेठ बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी!!
संजय सेठ को जीतने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए!!
प्रथम वरीयता के सेठ को 15 विधायक चाहिए!!
बीजेपी और समर्थक दलों के पास 20-22 विधायक हैं!!
विपक्ष में क्रॉस वोटिंग होगी तभी जीत पाएंगे सेठ!!
राजभर और आरएलडी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है!!
2 विधायक जेल में होने की वजह से वोट नहीं डाल पाएंगे!!
4 विधायकों की मृत्यु की वजह से उनकी सीटें रिक्त हैं!!
कांग्रेस के 2, BSP का 1 MLA भी महत्वपूर्ण रोल में है!!
राजा भैया के जनसत्ता दल के पास भी 2 वोट हैं!!
संजय सेठ को इन वोटों के लिए दम लगाना होगा!!
12-15 विपक्षी विधायकों के वोट क्रॉस हुए तभी सेठ जीतेंगे!!