गाजीपुर : सपा से टिकट मिलने के बाद अफजाल अंसारी का बयान

गाजीपुर, सपा से टिकट मिलने के बाद अफजाल अंसारी का बयान
अफजाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जताया आभार
मेरी कोशिश होगी,हम उनके विश्वास पर खरे उतरें- अफजाल
‘अखिलेश जी ने गाजीपुर जनता की भावनाओं का सम्मान किया’
एक तरफ बीजेपी के लोग 400 के पार का नारा दे रहे हैं-अफजाल
दूसरी तरफ उनके व्यवहार में घबराहट दिख रही है- अफजाल
जिन लोगों के लिये दरवाजा बन्द करने की बात कही- अफजाल
उन सबको स्वीकार कर, आप ताज पहना रहे हैं- अफजाल