बीजेपी : 29 सीटों पर आज प्रत्याशी नहीं किए घोषित

0
bjp

जिन 29 सीटों पर बीजेपी ने आज प्रत्याशी नहीं घोषित किए उनमें से 19 सीटों पर वो जीती थी और 10पर हारी थी।

जिन 19 पर उसके sitting एमपी हैं वे हैं

मेरठ-राजेंद्र अग्रवाल
गाजियाबाद-वीके सिंह
अलीगढ़-एसके गौतम
बागपत -एसपी सिंह
हाथरस -राजवीर दिलेर
बदायूं-संघ मित्र मौर्य
बरेली-संतोष गंगवार
पीलीभीत -वरुण गांधी
सुल्तानपुर -मेनका गांधी
कानपुर -सत्यदेव पचौरी
कौशांबी-विनोद सोनकर
फूलपुर-केसरी देवी
इलाहाबाद -रीता बहुगुणा जोशी
बहराइच- अक्षयबर लाल
कैसरगंज -बृजभूषण शरण सिंह
बलिया -वीरेंद्र सिंह मस्त
मछली शहर-बीपी सरोज
भदोही -रमेश चंद बिंद

बाकी जिन 8सीटों पर बीजेपी 2019 में हारी थी और इनपर प्रत्याशी नहीं दिए अब तक वे हैं

सहारनपुर
बिजनौर
मुरादाबाद
अमरोहा
फिरोजाबाद
मैनपुरी
आजमगढ़
घोसी

दो सीटें राबर्ट्सगंज और मिर्जापुर सहयोगी के पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »