बीजेपी : 29 सीटों पर आज प्रत्याशी नहीं किए घोषित

जिन 29 सीटों पर बीजेपी ने आज प्रत्याशी नहीं घोषित किए उनमें से 19 सीटों पर वो जीती थी और 10पर हारी थी।
जिन 19 पर उसके sitting एमपी हैं वे हैं
मेरठ-राजेंद्र अग्रवाल
गाजियाबाद-वीके सिंह
अलीगढ़-एसके गौतम
बागपत -एसपी सिंह
हाथरस -राजवीर दिलेर
बदायूं-संघ मित्र मौर्य
बरेली-संतोष गंगवार
पीलीभीत -वरुण गांधी
सुल्तानपुर -मेनका गांधी
कानपुर -सत्यदेव पचौरी
कौशांबी-विनोद सोनकर
फूलपुर-केसरी देवी
इलाहाबाद -रीता बहुगुणा जोशी
बहराइच- अक्षयबर लाल
कैसरगंज -बृजभूषण शरण सिंह
बलिया -वीरेंद्र सिंह मस्त
मछली शहर-बीपी सरोज
भदोही -रमेश चंद बिंद
बाकी जिन 8सीटों पर बीजेपी 2019 में हारी थी और इनपर प्रत्याशी नहीं दिए अब तक वे हैं
सहारनपुर
बिजनौर
मुरादाबाद
अमरोहा
फिरोजाबाद
मैनपुरी
आजमगढ़
घोसी
दो सीटें राबर्ट्सगंज और मिर्जापुर सहयोगी के पास हैं।