दो गैंगेस्टर्स की आज शादी

दो गैंगेस्टर्स की आज शादी है दूल्हा दुल्हन दोनो अंडरवर्ल्ड डॉन है
।हत्या। अपहरण। डकैती। रंगदारी।कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करते हैं।
आज दोनो की शादी है दिल्ली में। पुलिस वाले बाराती की तरह इनकी सिक्योरिटी में लगे हैं।
हमले की आशंका है।
गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज दिल्ली में होगी।
कोर्ट ने काला को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी है। शादी की सुरक्षा में 200 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं।
पुलिस ने हर रिश्तेदार, वेटर को भी ID कार्ड इश्यू किया है। डॉग स्क्वायड, CCTV कैमरे भी लगाए हैं।