बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने वालों को पनपने मत देना

0

बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने वालों को पनपने मत देना…..विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

ठाकुरों की भाजपा से कथित नाराज़गियों को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुजफ्फरनगर के सरधना विधानसभा क्षेत्र के सरधना गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद आड़े नहीं आने चाहिए। मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डालकर क्षेत्र को दंगे में झोंकने का काम किया था। सीएम ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने नौजवानों के जीवन को निगलने का काम किया था। उन्हें माफ करने की जरूरत नहीं है। रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरों को महाराणा प्रताप के जीवन की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया है,लेकिन विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुके। महाराणा प्रताप की बात होती है तो भारत के स्वाभिमान की बात होती है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने इस क्षेत्र में बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने का काम किया था। उन्हें पनपने का मौका नहीं देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »