कानपुर : 72 घंटो में भीषण गर्मी से मौत का आंकड़ा 5 दर्जन से ज्यादा
कानपुर, बीते 72 घंटो में मौत का आंकड़ा बढ़कर पांच दर्जन से ज्यादा
जिम्मेदार अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
एडीएम से लेकर सीएमओ तक मान रहे जिले में भीषण गर्मी
लेकिन मौतों पर नही दे रहे साफ जवाब
कानपुर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में आज हुए 19 शवों का पोस्टमार्टम
14 का पोस्टमार्टम रात तक होगा
इसके अलावा 32 शव रखे शिनाख्त के इंतजार में
करीब 57 शवों की नही हुई कोई शिनाख्त