मुंबई 1993 बम धमाको के दोषी की जेल मे हत्या

मुंबई 1993 बम धमाको के दोषी की जेल मे हत्या.
महाराष्ट्र कोल्हापुर के कलांबा जेल में बंद 5 कैदियों ने की हत्या.
मृतक दोषी का नाम मोहम्मद अली खान उर्फ मनोज कुमार भवरलाल गुप्ता था.
70 साल मनोज गुप्ता 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों का दोषी था और उम्र कैद की सजा काट रहा था।
मनोज बम धमाकों के लिए आरडीएक्स और हथियार लैंडिग में शामिल था.
कोल्हापुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है