देवरिया डीएम से हाथापाई की झूठी खबर वायरल
देवरिया डीएम से हाथापाई की झूठी खबर वायरल
देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की कुछ उग्र अधिवक्ताओं के साथ कहा सुनी से कलेक्ट्रेट कर्मी आंदोलित !
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ भवन के आवंटन को लेकर वकीलों के एक गुट की डीएम श्री सिंह से हुई कहासुनी. वकीलों के द्वारा डीएम पर कथित रूप से दबाव बनाने के कारण दोनों तरफ से हुई बहस.
डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि संघ भवन और एक अन्य केस में अधिवक्ता कुछ दबाव बनाना चाहते थे, पर काम न करने पर अधिवक्ताओं ने बहस की व परिसर में नारेबाजी की.
हालांकि घटना को लेकर के छुब्ध कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों ने अपने कार्यालय में किया ताला बंद, कचहरी का कामकाज हुआ ठप्प.