IAS अफसर की गाड़ी से बत्ती और हूटर उतरवाने के मामले में DM बाराबंकी ने किया खंडन
बाराबंकी IAS अफसर की गाड़ी से बत्ती और हूटर उतरवाने के मामले में सोशल मीडिया पर वॉयरल खबरों का DM बाराबंकी ने किया खंडन।
आधिकारिक तौर पर मानें तो दिव्या सिंह नामक कोई भी IAS अफसर मौजूदा समय बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनात नहीं हैं।
वहीं बत्ती उतारते समय कोई भी अधिकारी उक्त वाहन में मौजूद नहीं थे।
कार में फैमिली होने और कार्यशैली में शालीनता न होने के चलते पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई