नई दिल्ली मौसम पूर्वानुमान : अगले 5 दिन मौसम परिवर्तन शील है
भारत मौसम विज्ञान विभाग,
नई दिल्ली से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पाँच दिनो मे मौसम परिवर्तन शील है। 24 जून से लखनऊ जनपद मे मध्यम बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है ।अधिकतम तापमान 36.0-40.0 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25.0-30.0 डिग्री सेंटीग्रेड और सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम व न्यूनतम 38-87 से 31-45 फीसदी और पूर्वी दिशा की हवाए 11.0-27.0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ।