राम मंदिर के गर्भगृह से पानी टपकने के मामले पर बोले चंपतराय
राम मंदिर के गर्भगृह से पानी टपकने के मामले पर चंपतराय ने दी सफाई, बोले- बिजली वायरिंग के कारण हुई थी समस्या
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर के गर्भगृह में छत से एक बूंद भी पानी नहीं टपका है और न ही किसी अन्य ओर से गर्भगृह में पानी घुसा है। उनकी ओर से जारी बयान में बताया गया कि जो भी पानी छत से गिरता प्रतीत हुआ, वह मंदिर के भूतल की छत की बिजली वायरिंग के कारण था। चंपतराय के बयान में इस तथ्य की ओर ध्यान दिलाया गया है कि पत्थरों से बनने वाले मंदिर में पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है। इसको छत में छेद करके नीचे उतारा जाता है, जिससे मंदिर के भूतल की छत की लाइटिंग होती है। पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बॉक्स फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाइट करके सतह में छिपाई जाती है। चूंकि, प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बाक्स में बरसात का पानी जमा हो गया, वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है। वायरिंग का कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा और तब छत टपकने का सवाल ही नहीं है