प्रयागराज : 21 वर्ष पुराने उसरी चट्टी कांड मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को राहत
21 वर्ष पुराने उसरी चट्टी कांड मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को राहत, प्रयागराज हाईकोर्ट ने गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट में ट्रायल पर लगाई रोक, हाईकोर्ट ने ट्रायल पर अगले आदेश तक लगाई रोक,
इस मामले में बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह आरोपित है, हाईकोर्ट ने जिला जज गाजीपुर और सरकार से मांगा जवाब, 4 हफ्ते बाद मामले में हाईकोर्ट करेगा अगली सुनवाई, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच का आदेश।
15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने क्षेत्र मऊ जा रहे थे। इस दौरान उसरी चट्टी पर स्वचालित हथियारों से हमला किया गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक हमलावर भी मारा गया था। इस मामले में मुख्तार ने बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह को नामजद किया था।