उन्नाव : डबल डेकर बस दूध कंटेनर में पीछे से घुसी, 18 की मौत
उन्नाव, डबल डेकर बस दूध कंटेनर में पीछे से घुसी, 18 मौतों की ख़बर
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुसी।
बस कंटेनर को चीरते हुए कहा आगे घुसी,
बस में सवार 18 की मौत की खबर, 30 से ज्यादा घायल।
मौतों का तांडव देखकर ग्रामीण सहमे , पुलिस रेस्क्यू में जुटी।
उन्नाव के आला अधिकारी घटनस्थल पर रवाना।
अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में जुटे पुलिस कर्मी ।
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर बस।
लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अवस्थी खेड़ा गांव के सामने हुआ दर्दनाक हादसा।