UP- यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है
बिजनौर- जब यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है… UP के जिला बिजनौर में एक शख्स नशे में रेल पटरी पर सो गया। ट्रेन ऊपर से गुजर गई। लोको पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि एक व्यक्ति संभवत ट्रेन से कट गया है। पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला।