लखनऊ: स्कूली वैन हुई हादसे का शिकार, बच्चे घायल

0

लखनऊ में शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई, स्कूल जा रहे बच्चे हो गए घायल।

  • घायल बच्चों को अलग अलग अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • ⁠मेदांता व लोहिया अस्पताल में बच्चे कराए गए भर्ती
  • ⁠आराध्या यादव की हालत गंभीर मेदांता में भर्ती
  • ⁠माही मौर्या की तबियत गंभीर, मेदांता अस्पताल में इलाज जारी
  • ⁠नंदनी, उम्र-9 साल, सर में आई चोट लोहिया अस्पताल में भर्ती
  • ⁠अर्थ कनौजिया, उम्र-16 साल, सर में आई हल्की चोट
  • ⁠सार्थक शुक्ला, उम्र-15 साल को आई हल्की चोट
  • ⁠आशुतोष गुप्ता, उम्र-15 साल सोल्डर हुआ फैक्चर, लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • ⁠मेदांता अस्पताल में आराध्य को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
  • ⁠थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुआ था हादसा
  • ⁠घटना के सम्बन्ध में डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »