लखनऊ: 72 शहीदों की याद में निकाला गया जुलूस
UP- लखनऊ में निकाला गया 72 ताबूत का जुलूस। बड़े इमामबाड़ा में निकाला गया ऐतिहासिक जुलूस। कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकला जुलूस। जुलूस में हजारों की संख्या में अज़ादार हुए शामिल। बुजुर्ग बच्चे औरतें जुलूस में हुए शामिल। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात। जुलूस की ओर जाने वाले रास्तो को किया गया डायवर्ट।