हल्दौर: किसान को गुलदार ने बनाया निवाला
हल्दौर- पशुओ के लिए चारा लेने गए किसान को गुलदार ने बनाया निवाला। गुलदार के हमले मे किसान की हुई दर्दनाक मौत फैली सनसनी। लगातार आदमखोर गुलदार इंसानो को बना रहा अपना निवाला। गुलदार किसान की खा गया आधी गर्दन जिसे देख उड़े होश। गुलदार के हमले मे किसान की मौत से गांव मे बना दहशत का माहौल। थाना हीमपुर दीपा और हल्दौर बॉर्डर के बीच खेत का पूरा मामला।