लखनऊ: लोहिया यूनिवर्सिटी में IPS की बेटी की मौत

लखनऊ- LLB की छात्रा अनिका रस्तोगी कल देर रात अपने हॉस्टल में बेहोश पाई गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
IPS संतोष रस्तोगी की बेटी है अनिका,संतोष रस्तोगी NIA में IG के पद पर हैं तैनात। मामले की जानकरी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर देर रात मौके पर पहुंचे। हॉस्टल के कमरे को किया गया सील मामले की तफ्तीश जारी। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिला शव।