सुल्तानपुर: सरेशाम युवक को मारी गोली, मौत
सुल्तानपुर- शहर के पयागीपुर चौराहे पर सरेशाम युवक को मारी गोली, मौत। घटना को अंजाम देकर हमलावर हुए फरार, सनसनीखेज वारदात। चौक घंटा घर में डकैती, सीताकुंड में गोलीकांड के बाद सप्ताह भर में दिनदहाड़े तीसरी कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली वारदात। नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे का मामला। एएसपी, सीओ सिटी, नगर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी पहुंचे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर की इमरजेंसी।