लखनऊ: सरोजनी नगर में बड़ा हादसा होने से टला
लखनऊ- सरोजनी नगर में बड़ा हादसा होने से टला। PNC कंपनी के कार्य के दौरान हुई लापरवाही। क्रेन द्वारा उठाया जा रहा लोहे का बड़ा खंभा गिरा। हादसे में बाल बाल बचे राहगीर,बड़ा हादसा टला। खंबे की चपेट में आई एक कार,पूरी तरह क्षतिग्रस्त।हरालाल यादव लॉ कॉलेज के पास की घटना।