कानपुर: लहराती हुई तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर
कानपुर- लहराती हुई तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर। आमने सामने की टक्कर ने किया मौत का तांडव। स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत। शीशे की फिटिंग का काम करने वाले अभय शुक्ला उम्र 24 वर्ष व अन्नू शर्मा उम्र 25 वर्ष स्कूटी से जा रहे थे। तभी कार सवार युवकों कार लहराते हुए स्कूटी में मारी भीषण टक्कर स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौत की सूचना। कार सवार कार लेकर मौके से फरार। श्याम नगर के मोहिनी गेस्ट हाउस के पास हुई ये भयानक दुर्घटना।