कन्नौज: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रुकेंगे हादसे
कन्नौज- डबल डेकर बसों की रफ्तार थामने की शुरू हुई कवायद। एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शुरू की मुहिम। स्पीड लेजर गन लेकर एक्सप्रेस वे पर उतरी यातायात पुलिस। 3 डबल डेकर बस सहित 22 वाहनों के ओवरस्पीड में हुए चालान। रफ्तार कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मांगा इंटरसेप्टर वाहन।