लखनऊ: विकास प्राधिकरण यूपी-एससीआर के लिए ग्लोबल टेंडर किया आमंत्रित
UP- उन्नाव के डेवलपमेंट खबर। लखनऊ विकास प्राधिकरण यूपी-एससीआर के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया है। चयनित एजेंसी यूपी-एससीआर (लखनऊ-उन्नाव-रायबरेली-हरदोई-बाराबंकी) के विकास के लिए जीआईएस आधारित दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कहा है। बोलियां 8 नवंबर 2024 को खुलेंगी। मास्टर प्लान मे लखनऊ के साथ उन्नाव को ज्यादा तरजीह देने की शर्त रखी गयी है।
नोएडा के बाद यूपी का दूसरा सेमीकंडक्टर फैब मैनुफैक्चरिंग यूनिट गंगा के किनारे उन्नाव मे कही स्थापित हो सकता है। कानपुर लखनऊ के बीच मे होने की वजह से नोएडा और गुड़गाव की तर्ज पर एक IT सिटी का भी मास्टर प्लान तैयार हो सकता है।