कानपुर: विद्युत संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत
कानपुर- कानपुर देहात में विद्युत संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत। विद्युत लाइन में फाल्ट सही करते समय करंट की चपेट में आया विद्युत कर्मी। विद्युत करंट में फंसे मृतक का शरीर 4 टुकड़ों में बंटा सर धड़ से हुआ अलग। बिजली के खंबे पर कर्मचारी का तड़प कर मरने का लाइव वीडीओ आया सामने। वीडियो देख कर रौंगटे हो जाएंगे खड़े। विभागीय लापरवाही के चलते गई संविदा कर्मी मनोज की जान। शटडाउन लेने के बाद भी विद्युत लाइन चालू की गई – परिजन। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने मुगल रोड किया जाम। नौकरी, मुआवजा, दोषी को सजा की मांग पर अड़े परिजन। मौके पर SDM,CO के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद। तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के कस्बा राजपुर की घटना।