लखनऊ: अवैध रूप से संचालित स्टैंड आज से हुआ समाप्त
लखनऊ- अवैध रूप से संचालित स्टैंड आज से हुआ समाप्त। स्वास्थ्य भवन चौराहे से कलेक्ट्रेट तक अवैध रूप से चल रही पार्किंग बंद कर अधिवक्ता समाज ने किया समाधान। पार्किंग व्यवस्था कलेक्ट्रेट और पुराने हाईकोर्ट में की गई। अधिवक्तागण और आगंतुक अब अपनी गाड़ी कलेक्ट्रेट और पुरानी हाईकोर्ट में करेंगे पार्क। क्षेत्र को मिला सालों से चल रही जाम की समस्या से निजात।