कन्नौज: UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता
कन्नौज- UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता, डकैती की घटना में कन्नौज से वांछित 50 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी रवि उर्फ प्रदीप को कन्नौज से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया ये एक पूरा गिरोह है जो लूट,चोरी,डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। अन्य साथियों को पूर्व में डकैती के माल बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।