लखनऊ: आमजनमानस को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु DCP ने की पैदल ग्रस्त
UP- लखनऊ कमिश्नरेट के DCP पश्चिम ओमवीर सिंह आमजनमानस को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का एहसास कराने थाना चौक क्षेत्र के अंतर्गत की पैदल गस्त। DCP पश्चिम के साथ ADCP पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव,थाना प्रभारी चौक,थाना प्रभारी ठाकुरगंज,संबंधित चौकी इंचार्जों के साथ की पैदल गस्त। पैदल गस्त टीले वाली मस्जिद से लेकर बड़ा इमामबाड़ा रूमी गेट तक की गस्त। DCP पश्चिमी ओमवीर सिंह ने वहां पर व्यापारियों और आमजनमानस से की बातचीत।