महाराजगंज: लालपुर गांव में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में बढ़ा खौफ
यूपी– महाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के लालपुर गांव में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में खौफ का माहौल था। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कदम न उठाए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता गया। आखिरकार गुस्साए ग्रामीणों ने खुद तेंदुए को
पकड़ने की कोशिश की और कड़ी मेहनत के बाद उसे काबू में कर लिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थिति को संभालने के लिए जरूरी कार्रवाई की।