यूपी: यूपी सरकार ने शुरू की फैमिली आईडी योजना
अब नहीं होगी राशन कार्ड की जरूरत, इनको मिलेगी प्राथमिकता
यूपी– उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के तहत फैमिली आईडी जारी की है। इस योजना के तहत, हर परिवार को एक खास नंबर दिया जाता है और राज्य के परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाता है। इस डेटाबेस के ज़रिए, परिवारों को 70 से ज़्यादा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है।
शासन ने फैमिली आइडी कार्ड योजना शुरू की है। इससे पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा। इसमें पूरे परिवार का ब्योरा रहेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम सचिवों को इसे बनवाने के लिए लक्ष्य दिया गया है। इसके जरिये पात्र परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इससे उनको काफी सहूलियत मिलेगी।
ग्राम पंचायतों में जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है। उनको अब घबराने की जरूरत नहीं है। शासन ने ऐसे परिवारों की एक फैमिली आइडी कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक के ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को जिम्मेदारी दी है। इन लोगों का काम है कि जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनको कोई दिक्कत न हो। इसलिए आइडी कार्ड के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इन लोगों को दी जा रही प्राथमिकता
राशन कार्ड न रखने वाले परिवार फैमिली आइडी में पंजीयन कर सकते हैं। पंचायत सचिवों को लक्ष्य दिया गया है। प्रतिदिन इसका सत्यापन हो रहा है। दिव्यांग, विधवा, पेंशन धारक व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है।