उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्लाइड
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्लाइड, धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर दरकी पहाड़ी, हाइवे हुआ बंद, दर्जनों वाहन फंसे। टनकपुर -तवाघाट हाईवे में तवाघाट में पहाड़ दरकने से चीन सीमा का सम्पर्क भंग हो चुका है। पचास मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया है।
तवाघाट से लेकर व्यास, दारमा और चौदास घाटी के 60 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ चुके हैं। हाईवे में वर्तमान में बलुवाकोट से तवाघाट तक चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य चल रहा है ।