लखनऊ: महिला चोर के हौसले बुलंद, आए दिन कर रही वारदाते
लखनऊ- महिला चोर के हौसले बुलंद है। आए दिन महिलाएं सराफा बाजार में कर रही वारदाते। बीकेटी के प्रियांशी ज्वेलर्स में अंगूठी चोरी की वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद। ज्वैलरी चोरी करते युवती की करतूत कैमरे में हुई कैद। अंगूठी चोरी करते हुए महिला का कारनामा। सर्राफा बाजार में प्रियांशी ज्वेलर्स में युवती ने दिया घटना को अंजाम। व्यापारी ने युवती को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दर्जनों व्यापारी बीकेटी थाने पर हुए इकट्ठा, लिखित शिकायत देकर की कार्यवाही की मांग। मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार का।
