सीतापुर: ज्यादा कोहरा होने के कारण से ओवर ब्रिज के गड्ढे में घुसा ट्रक
सीतापुर- ट्रक में बिहार से चावल लदकर सीतापुर की और जा रहा था तभी सिधौली के बिसवां चौराहा के पास ओवर ब्रिज बन रहा था तभी कोहरा के चलते गड्ढे में घुसा ट्रक। ट्रक चालक में कूद कर बचाई अपनी जान। सिधौली के बिसंवा चौराहा के पास ओवर ब्रिज बन रहा है वहीं पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना। सूचना पाकर पुलिस मौके पर घटनास्थल में पहुंची। सिधौली कोतवाली के बिसवां चौराहा पूरा मामला।