यूपी: लखनऊ आरटीओ कार्यालय में डीएम ने मारा छापा
लखनऊ– ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में DM ने मारा छापा। DM सूर्यपाल गंगवार ने अचानक आरटीओ कार्यालय में मारा छापा। DM सूर्यपाल गंगवार को आरटीओ कार्यालय में दलालों की मिल रही थी शिकायतें। DM के छापे से RTO कार्यालय में मचा हड़कंप। जॉइंट कमिश्नर अमित वर्मा भी रहे मौजूद। RTO कार्यालय के बाहर दलालों का फैला रहता है मकड़जाल। RTO में मौजूद अधिकारियों को दलालों पर सख्त कार्रवाई करने के DM सूर्यपाल गंगवार ने दिए निर्देश।