लखनऊ: साधु-संतों से मिले डिप्टी सीएम, लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ मेला परिसर का किया भ्रमण, विभिन्न अखाड़ों में पहुंच कर व्यवस्थाएं परखीं
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने साधु-संतों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी दी जानकारी
लखनऊ– 10 जनवरी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को महाकुम्भ में देश के विभिन्न राज्यों से आए साधु-संतों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने साधु-संतों से महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के लेकर भी चर्चा की। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं की भी जानकारी साधु-संतों को दीं।
महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को महाकुम्भ परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान वे विभिन्न अखाड़ा परिसरों में भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज से आत्मीय भेंटकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षण महंत श्री हरि गिरी जी महाराज एवं अखाड़े से जुड़े साधु-संतों से भी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।