प्रयागराज: महंत कौशलगिरि 7 वर्ष के लिए जूना अखाड़े से निष्काशित

महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व से पहले आगरा की 13 वर्ष की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को सात साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।शुक्रवार को रमता पंच की मौजूदगी में अखाड़े के शीर्ष पदाधिकारियों की पंचायत में यह निर्णय लिया गया। इसी के साथ साध्वी बनाई गई बालिका को घर भेजा दिया गया।
बयान-महंत नारायण गिरि अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा