लखनऊ: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला मुजरिम गिरफ्तार

लखनऊ– UPSTF को कड़ी तपस्या के बाद मिली बड़ी सफलता। UPSTF ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले राहुल मिश्रा को किया गिरफ्तार। STF ने राहुल मिश्रा को बाराबंकी से गिरफ्तार कर कब्जे से 5 पिस्टल और कारतूस बरामद किया।