मेरठ: शहीद इंस्पेक्टर की विदाई में आंखें हुई नम
मेरठ– शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से उनके परिजनों और अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बेटे ने उन्हें चिता को मुखाग्नि दी। सुनील कुमार कग्गा गैंग के बदमाशों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया था। शहीद इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार मेरठ के मसूरी गांव में हुआ।