यूपी: अयोध्या पुलिस ने ब्लाइंड केस का किया खुलासा
यूपी– अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अयोध्या पुलिस ने ब्लाइंड केस का किया खुलासा। अयोध्या में दलित युवती की हत्या का खुलासा। एसएसपी राज करण नैय्यर ने किया खुलासा। 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार हरी राम कोरी,विजय साहू व दिग्विजय सिंह गिरफ्तार। तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी युवती की हत्या। गांव के ही एक स्कूल में हुई थी हत्या। हत्या कर नाले के पास फेंक दिया था शव। पुलिस तीनों आरोपियों को लेगी रिमांड पर। ब्लाइंड केस को 4 टीम ने मामले का किया खुलासा। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।
