ISRO : 28 जनवरी को करने जा रहा महत्वपूर्ण प्रयोग

0

28 जनवरी को ISRO रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल का लैंडिंग प्रयोग करेगा . ISRO के चीफ डॉ. एस सोमनाथ ने दी जानकारी | यह स्वदेशी स्पेस शटल है,जिसे ऑर्बिटल री-एंट्री व्हीकल (ORV) भी कहते हैं. लैंडिंग से पहले इसे एक छोटे हेलीकॉप्टर से जमीन से 3 किमी ऊपर ले जाया जाएगा. उसके बाद व्हीकल खुद ही ऑटोमैटिक करेगा लैंडिंग | ISRO का ये नया प्रयोग बदल देगा युद्ध का पूरा तरीका
प्रयोग सफल रहा तो भारत अपने आसमान की सुरक्षा में एक कदम आगे बढ़ जाएगा . ऐसे यानों के जरिए किसी भी दुश्मन के सैटेलाइट्स को उड़ाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »