दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमानतउल्लाह खान ने पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा में ही हैं और भागे नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ लोग उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं और कहा कि जिस व्यक्ति को अरेस्ट करने आई थी, वह पहले ही जमानत पर है। अमानतउल्लाह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए उन्हें झूठे केस में फंसा रही है।
