सिद्धार्थनगर: कुंवारी गर्भवती युवती मामले में आया नया मोड़
सिद्धार्थनगर- कुंवारी गर्भवती युवती मामले में आया नया मोड़। प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,बैठी धरने पर। थाना कठेला समय माता के ग्राम बंदुआरी प्रेमी के घर पहुंची युवती। प्रेमिका प्रेमी के घर रहने की कर रही ज़िद,प्रेमी के घर वालों ने किया दरवाजा बंद। प्रेमिका है लगभग 5 महीने की गर्भवती,परिवार ने बनाई दूरी। त्रिलोकपुर थाने में कुछ दिन पहले दी थी तहरीर, न्याय की कर रही मांग। हताश पीड़िता ने डायल 112 पर की शिकायत,कठेला पुलिस ने लड़की को घर भेजने की की कोशिश,लड़की ज़िद पर अड़ी।
