रामपुर: कोतवाली की देखरेख नहीं कर पाए तो क्षेत्र का क्या हाल होगा ?
रामपुर- कोतवाली की देखरेख नहीं कर पाए तो क्षेत्र का क्या हाल होगा ? कोतवाली परिसर में बने कमरे में फांसी पर लटका मिला दरोगा का शव। दो वर्षों से स्वार कोतवाली में तैनात थे दरोगा नायाब खान। सूचना पर SP एवं ASP मौके पर पहुंचे। UP के जिला रामपुर कोतवाली स्वार परिसर का मामला।