उत्तर प्रदेश : हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद के टाॅपर्स सम्मानित

0

उन्नाव 28 जनवरी 2023 (सू0वि0) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद के टाॅपर्स 11-11 कुल 22 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज द्वारा विकास भवन सभागार में रू0 21000.00 की चैक, टैबलेट, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान पाने वाले इन्टरमीडिएट के उदिति मणि, शैलेश प्रताप सिंह, हर्ष यादव, श्रृष्टि, रागिनी वर्मा, हर्षिता द्विवेदी, रिया पटेल, अदिति वर्मा, साक्षी शुक्ला, शिवम मिश्रा, माहेनूर एवं हाई स्कूल के शिवांसी मिश्रा, यशी गुप्ता, अग्रणी सिंह, अंकित पटेल, सरस्वती पटेल, नितिन रावत, शिवानी गुप्ता, अमन बाजपेयी, अंशिका देवी, अभिषेक कुमार, यश प्रताप सिंह मेधावी छात्र-छात्राएं है।

इस अवसर पर सम्मान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सतत् प्रयास कर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। अच्छा आचरण रखें, दिखावा न करें। अपने लक्ष्य के प्रति संघर्षरत रहें और हर हाल में प्राप्त करने की कोशिश करे।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »