गैंगरेप मामले में पीएम मोदी की नाराज़गी पर IPS पर गिरी गाज

वाराणसी गैंगरेप मामले में पीएम मोदी की नाराजगी के बाद IPS अधिकारी पर गिरी गाज, DCP चंद्रकांत मीना हटाए गए। 2018 बैच के IPS चंद्रकांत मीणा DGP ऑफिस अटैच किए गए। अभी वाराणसी कमिश्नरेट में वरुणा जोन के DCP थे चंद्रकांत मीणा। प्रधानमंत्री जी स्वयं मामले में रुचि लिए हुए है अभी और कार्रवाई होंना शेष संसदीय क्षेत्र का मामला।