सत्ता के आगे प्रशासन लाचार
शिक्षक चुनाव को लेकर सत्ता के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के समर्थकों व पुलिस के बीच झड़प,,,
मतदान केंद्र से महज 10 कदम की दूरी पर सत्ता के प्रत्याशी का लगा है,बूथ
जिसका राज बहादुर सिंह चंदेल व उनके समर्थकों ने किया कड़ा विरोध, जताई नाराजगी,, कहा कि सत्ता पक्ष का सहयोग कर रहा है प्रशासन,
मौके पर पहुंची एसडीएम सदर,सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी बूथ को हटवाने की कोशिश करते हुए………
पूरा मामला नगरपालिका मतदान केंद्र का है।