तहसील क्षेत्र में सक्रिय जालसाजों का बड़ा कारनामा

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सक्रिय जालसाजो का बड़ा कारनामा। आईटीआई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की चार बीघे जमीन बीस लाख में जालसाजो ने बेच डाली। रिटायर्ट अधिकारी की जगह फर्जी किसान खड़ाकर जालसाजो ने साढे तीन करोड़ रूपये कीमत की चार बीघे जमीन बेच डाली। पीड़ित अधिकारी को फर्जीवाड़े का पता चला तो मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर की शिकायत। रिटायर्ड बुजुर्ग अधिकारी ने जमीन के खरीददार जावित्री हास्पिटल के मालिक ईशा त्यागी पर फर्जी किसान खड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराने का लगाया आरोप। मोहनलालगंज तहसील के पुरहिया गांव की चार बीघे जमीन की रिटायर्ड अधिकारी की जगह फर्जी किसान खड़ा कर की गयी रजिस्ट्री। प्रभारी अधिकारी ने पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।