GST विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में GST विभाग का प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट। विजिलेंस टीम ने ग्रेटर नोएडा में अधिकारी को पकड़ा। सेक्टर 148 राज्यकर ऑफिस से सत्येंद्र बहादुर सिंह अरेस्ट। खंड 13 में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में तैनात था आरोपी। व्यापारी से लंबे समय से पैसे की कर रहा था डिमांड। 45,000 रुपये के साथ प्रशासनिक अधिकारी ग्रेनो में अरेस्ट।