दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल–डीजल नहीं देने वाले फैसले पर लगी रोक

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने वाले फैसले पर फिलहाल रोक लाग दी गई है। पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने CAQM से इसे आदेश को होल्ड पर रखने की अपील की है। जनता के भारी विरोध के बाद ये फैसला किया गया है।