शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में उस वक्त हंगामा मच गया जब वकीलों ने SDM रिंकू सिंह राही से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। IAS अफसर वकीलों से माफी मांगते नजर आए। कोट-पैंट और टाई पहने IAS अफसर वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते दिखे। रिंकू सिंह राही ने हाल ही में पुवायां में SDM का पदभार संभाला है। ऑफिसर ने वकीलों से कहा था कि तहसील परिसर में गंदगी करने वालों से उठक–बैठक लगवा देंगे। इस बयान से वकीलों में आक्रोश था, वो आंदोलन कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »