सीएम योगी ने किया चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का शुभारंभ

उन्नाव नवाबगंज में देश का पहला एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी कैंपस:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का शुभारंभ, औद्योगिक मंत्री गुप्ता और सांसद संधू भी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के नवाबगंज में देश के पहले एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी कैंपस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद सतपाल सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उन्नाव से सांसद साक्षी महराज के साथ-साथ जनपद के सभी विधायक भी शामिल हुए। यह विश्वविद्यालय परिसर अपनी तरह का पहला है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का यह नया परिसर शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीक और एआई आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस परिसर के निर्माण से उन्नाव क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए अवसर सृजित होंगे।


